अयोध्या. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अफगानिस्तान की पवित्र काबुल नदी का जल लेकर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर पहुंचकर जल अर्पित किया. सीएम योगी ने काबुल नदी का जल गंगाजल में मिलाकर उसे श्रीराम जन्मभूमि पर अर्पित किया. सीएम योगी ने कहा कि अफगानिस्तान से एक बालिका ने पीएम मोदी को काबुल नदी का जल भेजा है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है दासता और कलंकों को हटाकर राम मंदिर बन रहा है. गंगा के साथ यह जल भी समर्पित किया. काबुल नदी का जल कोई बालिका भेजती है तो यह अभिनंदनीय है. सभी के कुशल जीवन की कामना करता हूं. सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें – किसान नेता ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा खत, जानिए पत्र में क्या है मांग…

बता दें कि यह जल काबुल की एक बालिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था. प्रधानमंत्री ने इसे राम जन्मभूमि में समर्पित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को भेजा. मुख्यमंत्री इसी जल को लेकर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण स्थल पर पूजन अर्चन करते हुए काबुल नदी और गंगा जल को समर्पित किया. इसके पहले मुख्यमंत्री ने रामलला का दर्शन किया और आरती उतारी.

Read more – 11 killed, 4 Injured In Road Accident In Dehradun’s Chakrata