लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अमेठी की लोकप्रिय सांसद, ओजस्वी वक्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों एवं राष्ट्र निर्माण तथा जन उत्थान के कार्यों में सतत गतिशील रहें.

 

बता दें कि स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी खूब नाम कमाया. इसके बाद उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. लोग उन्हें एक प्रमुख नेता के साथ ही एक प्रसिद्ध टेलीविजन कलाकार के रूप में भी पहचानते हैं. अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले ईरानी मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर का काम भी कर चुकी हैं.

सबसे फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी को ‘तुलसी’ के किरदार के लिए काफी सराहा गया. इसी के साथ स्मृति ईरानी ने साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां वह फाइनल में तो जगह बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन जीत नहीं सकी थीं.

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी