बाराबंकी. तहसील से चंद दूरी पर स्थित सीएचसी बनीकोडर रामसनेहीघाट जहां पर योगी सरकार में अवैध वसूली का क्रम जारी है. जिस संबंध में पीड़ित द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी को जरिये शिकायत पत्र अवगत कराया गया है. सीएचसी बनीकोडर रामसनेहीघाट में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बदसलूकी रिश्वतखोरी का आरोप मुकेश कुमार जिला प्रभारी भारतीय जन पार्टी निवासी ग्राम सनाकापुर हथौधा तहसील रामसनेहीघाट ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ऑनलाइन 6 अगस्त 2021 को अपनी पुत्री वंशिका का जन्म प्रमाण पत्र की दूसरी कॉपी लेने गए थे. जहां पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभाकर मिश्र द्वारा 12 बजे से 3:30 बजे तक बैठाए रखा गया. इस बीच वह दूसरों को प्रमाण पत्र देते रहे मैंने जब उनसे पुनः कहा तो वे 100 रुपए मांगे. न देने पर वे अचानक भड़क गए और डांटते हुए कमरे से भगा दिया, क्योंकि अवैध सुविधा शुल्क सौ रुपए नहीं दिए.

आरोप है कि प्रभाकर द्वारा प्रति प्रमाण पत्र एक सौ रुपए लिया जाता है. पीड़ित ने कहा कि मेरे द्वारा न दिए जाने से उनके द्वारा मुझे इतनी देर तक बैठाए रखा गया और बाद में भगा दिया. ऐसी दशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग किया है.