लखनऊ. कांग्रेस की मैराथन को प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं मिलने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘हम जानते हैं कि तुम इस क्रांति से डर गए. लखनऊ की अनुमति रद्द करने की तुम्हारी मंशा बीच चौराहे पर उजागर हो गई है.

बता दें कि अजय सिंह लल्लू ने झांसी मैराथन का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डाला और लिखा कि यह झांसी मैराथन में लड़कियों की 10 हजार से ज्यादा की भीड़ है, जो हुक्मरानों को संदेश दे रही है कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं. यह महिलाओं का जनगीत तानाशाही सरकार को डरा रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही मे महिला घोषणा पत्र जारी किया था. 8 दिसंबर को लखनऊ में घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया था कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की भी सुविधा मिलेगी.