लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस अब नया अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी 9 अगस्त से ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें यूपी में बीते 32 सालों की विभिन्न सरकारों को कांग्रेस घेरेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता भी उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान के लिए कांग्रेस यूपी में 70 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए करीब 675 ट्रेनिंग कैंपों की रूपरेखा तैयार की गई है. यूपी के 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक समूह छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण ले रहा है. इन्हें “मास्टर ट्रेनर” का नाम दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद ये मास्टर ट्रेनर ब्लॉक और विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर में 70 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. 12 अगस्त से यह प्रशिक्षण शुरू होगा. इस शिविर में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण के बाद कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेंगे. प्रशिक्षण शिविर में “किसने बिगड़ा यूपी” अभियान के अलावा कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का पाठ सिखाया जाएगा.

प्रशिक्षण शिविर में सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की तकनीक भी कार्यकर्ताओं को सिखाई जाएगी. पंचायत स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप सक्रिय करने पर जोर दिया जाएगा. इस शिविर के माध्यम से सरकार की असफलता के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यकर्ता ट्रेनिंग लेकर विधानसभा चुनाव के लिए मैदान पर उतरेंगे. गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की खामियां गिनाएंगे.