बाराबंकी। श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में लॉ डिग्री की मान्यता और छात्र निष्कासन को लेकर विवाद गहरा गया। कॉलेज प्रशासन को घेरने पहुंचे विद्यार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

आंदोलन समाप्त करने की कोशिश

विद्यार्थी परिषद ने डिग्री की मान्यता और निष्कासन के विरोध में आंदोलन शुरू किया था। आरोप है कि संबद्धता और मान्यता पर सवाल पूछने वाले छात्रों पर पुलिस ने दबाव बनाकर आंदोलन समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन छात्रों ने अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

READ MORE: ‘वो अच्छी है, मगर उसके घर वाले…’, मथुरा में फोटोग्राफर ने की आत्महत्या, इन्हें ठहराया मौत का जिम्मेदार

इसके बाद पुलिस ने जोरदार लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस का कहना कि छात्रों ने विद्यालय परिसर में उपद्रव मचाया इसलिए बल का प्रयोग किया गया।घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।