लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना मरीज और मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 24 घंटे में 1032 नए कोरोना मरीज मिले और 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अब उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6,11,301 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 8779 मौतें हुई हैं.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 347, वाराणसी में 45, प्रयागराज में 44, गाजियाबाद में 54, कानपुर में 21 और सहारनपुर में 28 नए मरीज मिले हैं. बीते करीब तीन महीने में मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

राज्य में मार्च महीने में लगातार ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है. एक मार्च को जब 87 रोगी मिले तो लगा संक्रमण थमेगा, लेकिन यह उल्टा तेजी से बढ़ने लगा है. अब संक्रमण की रफ्तार करीब 12 गुना तक बढ़ गई है. 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में सर्वाधिक 347 रोगी मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,648 रोगी लखनऊ में ही हैं.

24  घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित छह और रोगियों की मौत हुई. अभी तक कुल 8,779 मरीजों की मौत हुई. अब तक कोरोना से 6.11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.96 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं. अब रिकवरी रेट घटकर 97.6 प्रतिशत हो गया है. मार्च की शुरुआत में यह 98.25 फीसद था. राजधानी समेत जिन 20 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है उसमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, उन्नाव, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, मथुरा व बलरामपुर शामिल है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें