मुरादाबाद. देश में फिर एक बार से कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. मुरादाबाद जनपद में संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत आने के चलते जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था. स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मरीज का उपचार शुरू कर दिया था. मरीज का एंटीजन टेस्ट स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अस्पताल में कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट जैसे ही पॉजिटिव आई तो मरीज के परिजन मरीज को अस्पताल से लेकर फरार हो गए. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में मरीज को लेकर परिजन भाग गए. जिस की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मरीज की तलाश शुरू कर दी है. सीएमओ एमसी गर्ग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया गलशहीद इलाके से एक मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जो कोरोना संक्रमित था. जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल से लेकर फरार हो गए हैं. घटना के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया है. जल्द से जल्द मरीज को ढूंढने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – BJP पर कोरोना फैलाने का आरोप, निर्वाचन आयोग को कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने लिखा पत्र

Read also – Ban on Holy Dip Amidst COVID Surge