लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का ताबड़तोड़ कहर जारी है. कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 542 नए मरीज मिले और एक की मौत हुई है. अभी तक प्रदेश में 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में 3,396 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 6,08,076 है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की.
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं. ये नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए. संदिग्ध पाए जाने पर उनके क्वारंटाइन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकाल के अनुसार एक्शन लिया जाए.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर जिले में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे. आवश्यक मानव संसाधन और उपकरणों की व्यवस्था भी की जाए.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें