बाराबंकी. गांव में कराए गए पुराने काम को लेकर सेटिंग गेटिंग के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेने वाले ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा. ग्राम विकास अधिकारी को थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. बताते हैं रुपए भी बरामद हो गए.

यह मामला दरियाबाद ब्लाक का है. क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान ने एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम को सूचना दी थी कि ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है. बताते हैं कि पहले निर्धारित योजना के अनुसार ब्लाक में पूर्व प्रधान ने जैसे ही 10 हजार रुपए ग्राम विकास अधिकारी को दिए एंटी करप्शन टीम ने छापा मार दिया. रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने टालमटोल की लेकिन उसकी एक सुनवाई नहीं हुई और तुरंत थाने ले जाया गया.

दरियाबाद के थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा का कहना है कि मामला ब्लॉक का है. एंटी करप्शन टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते हुए पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई हो रही है.