बाराबंकी. मंगलवार की देररात संपत्ति के विवाद सगे भाई को ईंट व पत्थरों से मार कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि सूचना पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय सभासद की तहरीर हत्या की धाराओं में मुकदमा न दर्ज करके गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.

जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला के नगर पंचायत बेलहरा के सालारी वार्ड में अपने छोटे भाई के साथ रहने वाले बिजली मिस्त्री कमलेश गौतम पुत्र राम अवतार अपने छोटे भाई संतराम के परिवार के साथ सालारी वार्ड में रहता था. मृतक कमलेश का विवाह नहीं हुआ था. वो अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहता था. दोनों भाई शराब के लती थे और दोनों के बीच अक्सर घर में बंटवारे का विवाद होता था. मंगलवार की रात बंटवारे की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो ही रही थी कि इस बीच मृतक कमलेश घर की छत पर चढ़कर डिस एंटीना सही करने चढ़ा था. उसी बीच भाई संतराम भी छत पर चढ़ गया और कमलेश को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया. नीचे गिरने के बाद कमलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उस दौरान भाई संतराम और उसकी पत्नी आशा देवी ने कमलेश को ईंटो से कुचल दिया और उसकी अधिक हालत खराब होती चली गई.

इसे भी पढ़ें – होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश, दो युवती के साथ सिंचाई विभाग के कर्मचारी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संजय पाण्डेय ने गंभीर रूप से घायल कमलेश गौतम को चौकी इंचार्ज ने हमराहियों के साथ घायलावस्था में सीएचसी फतेहपुर भेजा. वहां हालत बिगड़ने पर घायल कमलेश को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान कमलेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक का घर के बंटवारे को लेकर अक्सर भाई से विवाद होता रहता था. उसी में बीती रात दोनों के बीच अधिक कहासुनी हो गई और उसकी मौत हो गई. गैरइरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि आरोपी भाई संतराम व उसकी पत्नी आशा देवी फरार हो गई. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed