लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, चलती बस में मनचलों एक दलित लड़की से पहले बदसलूकी की। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने लड़की की जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर और कंडक्टर ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनकी भी जमकर धुनाई कर दी।
दलित लड़की को जमकर पीटा
यह पूरा मामला जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र का है। जहां, बस में सवार मनचलों ने एक दलित लड़की से छेड़छाड़ की। लड़की ने युवक का विरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद लड़की ने ड्राइवर से इस बात की शिकायत की। ड्राइवर ने मनचलों को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट और हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद ड्राइवर ने पढ़ुआ थाने पर गाड़ी रोकी और पुलिस से मामले की शिकायत की।
READ MORE : एक झटके में जिंदगी तबाह : बारात देखने छत पर चढ़ी महिलाएं, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई मासूम की जान
ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा हमें ही समझा कर भेज दिया। जिसके बाद बस सिसैया के पास रुकी तो बदमाशों ने वहां पर अपने साथियों को बुलाया लिया फिर जमकर मारपीट की। मनचले लड़की के साथ मारपीट करने लगे। ड्राइवर ने बताया कि लड़के लगातार लड़की को पीट रहे थे। जब मैंने उन्होंने छुड़ाने का प्रयास किया तो लड़को ने मुझे भी मारा। इसके बाद सभी बस से कूद कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने मेरे पास रखे साढ़े 25 हजार रुपए भी उड़ा लिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें