बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव सोमवार को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर ख़ाला थानाक्षेत्र के सूरतगंज के बेल चौराहे पर बीती 3 दिसम्बर को घर से पम्पिंग इंजन का कुछ सामान लेने के लिए सूरतगंज कस्बे के बेल चौराहे पर बसीर मिस्त्री के यहां गया था. उसी दिन के बाद से युवक घर नहीं लौटा और परिवार को उसकी चिंता होने लगी और पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. जिसके बाद लापता युवक की तलाश शुरू हो गई थी और सोमवार को सूरतगंज के बेल चौराहे पर स्थित तालाब में युवक का शव मिलने पर पुलिस ने गुमशुदा के परिवार को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पंहुचे परिजनों ने शव की शिनाख्त लापता 25 वर्षीय परशुराम पुत्र देशराज यादव निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मोहम्मदपुर ख़ाला के रूप में की और मृतक के पिता देशराज ने तत्काल ही मोहम्मदपुर ख़ाला थाने में बसीर मिस्त्री व उसके दो पुत्रो ल विरुद्ध हत्या करने नामजद तहरीर दी है.
वहीं युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं एसएसआई मोहम्मदपुर ख़ाला प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पिता ने तहरीर दी है पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया हुआ है रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाई की जाएगी. वहीं एसएसआई की माने तो मृतक शराब का लती भी था हो सकता है कि वो खुद ही तालाब में गिर गया हो और उसकी उसी के बाद मौत हो गई हो.