अलीगढ़. जिले में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई. जबकि 20 लोगों का इलाज चल रहा है. अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोगों की हालत अभी गंभीर है.

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी भानु प्रताप कल्याणी ने बताया कि पीड़ितों का उपचार मुख्य रूप से जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. कल्याणी के मुताबिक एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कई मरीज अब भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह अकबराबाद थाना क्षेत्र के कोड़ियागंज में एक अन्‍य ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की कथित तौर पर नकली शराब पीने से मौत हो गई. पुलिस के मताबिक यह शराब उसी नहर में एक टोकरे में तैर रही थी जो बुधवार को रोहेरा के मजदूरों को मिली थी.

इसे भी पढ़ें – जहरीली शराब : 20 भट्टा मजदूरों की बिगड़ी हालत, पति-पत्नी समेत 4 ने तोड़ा दम

दो जून को रोहेरा गांव में हुई जहरीली शराब की घटना में महिलाओं समेत सभी पीड़ित बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर हैं और यहां एक स्‍थानीय ईंट भट्ठे पर काम करते हैं और अस्थायी तौर पर झोपड़ियों में रहते हैं. हादसे के बाद गुरुवार को जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो एक दर्जन से अधिक बच्चे भूखे प्‍यासे मिले जिनके माता-पिता अस्पतालों में भर्ती थे. यह मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय विधायक दलवीर सिंह ने तुरंत बच्चों के भोजन की व्यवस्था कराई.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported