लखनऊ. शहर में रक्षा मंत्रालय के दो कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं. रक्षा मंत्री लखनऊ में हज हाउस में बन रहे 255 बेड के कोविड अस्पताल जाएंगे. जबकि डीआरडीओ के अवध शिल्प ग्राम में बनाए गए 505 बेड के अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल भी जाएंगे.

यहां रक्षा मंत्री उन डीआरडीओ अधिकारियों व विज्ञानियों से मिलेंगे. जिन्होंने मिशन मोड में इस अस्पताल को तैयार किया है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजो की जान बचाने में लगे सैन्य डाक्टरो, एमएनएस अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी वह मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का उद्घाटन किया था. यहां अब तक 505 मे से 250 बेड पर मरीजो की भर्ती हो रही थी. माना जा रहा है कि शेष 250 ऑक्सीजन वाले बेड पर कोरोना संक्रमित रोगियों की भर्ती भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर में बनेगी ढाई सौ बेड का ICU अस्पताल, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions