गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जनपदों के भ्रमण के क्रम में गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर आते ही उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. जिसके माध्यम से पूरे जनपद में करोना से प्रभावित मरीजों का अस्पतालों में भेजा जाना, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को सलाह देना, मेडिकल किट का वितरण करना आदि कार्य संचालित हो रहे हैं. उन्होंने मौक़े पर निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए.

महत्वपूर्ण यह भी है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रभावित अंतरराष्ट्रीय बोइंग कंपनी गोरखपुर में 250 बेड का एक ICU अस्पताल बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संसाधनों के साथ साथ विभिन्न कॉर्पोरेट व मल्टी नेश्नल कंपनियों के सहयोग से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की ओर यह एक बहुत बड़ा कदम है. जहां कि अंतरराष्ट्रीय कंपनी जो जहाज़ बनाती है, उसके द्वारा 250 बैंड का एक ICU अस्पताल गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने BHU परिसर में निर्मित अस्थायी कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंगे और एम्स गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और कोरोना के लिए संचालित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात अयोध्या जाएंगे. जहां पर कि वह कोराना संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. वहां वे अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा गांवों में संचालित ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान का भी मौके पर निरीक्षण करेंगे.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions