लखनऊ. रामपुर के सपा सांसद आजम खान की रिहाई के लिए एक महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखा है. उन्होंने आजाम खान को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है.

एडवोकेट विक्की राज की पत्नी नेहा राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने खून से चिठ्ठी लिखकर सपा सांसद आजम खान को रिहा करने की मांग की है. नेहा ने अपने पत्र में लिखा है कि सपा सांसद बेगुनाह होते हुए भी फर्जी मुकदमों में 26 फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. दरअसल, पिछली नौ मई से वह कोरोना सक्रमित होने के कारण लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट है. जहां उनकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है.

नेहा ने लिखा है कि ‘महामहिम. आप देश के राष्ट्रपति होने के साथ साथ 135 करोड़ देशवासियों के अभिभावक भी हैं और समस्त देशवासियों की आशाएं आपसे जुड़ी हुई हैं. हम उस देश में रहते हैं, जहां एक बलात्कारी बाबा राम रहीम को जमानत मिल जाती है. वहीं शिक्षा के मंदिर बनाने वाले, यूनिवर्सिटी बनाने वाले, बच्चों के स्कूल बनाने वाले, मेडिकल कॉलेज बनाने वाले आजम खान आज भी जेल में हैं. भारतीय संविधान में किसी के साथ भी पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है, फिर क्यों आजम खान के साथ राजनितिक द्वेषभावना के कारण पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. क्यों आजम खां को रिहाई नहीं मिल सकती.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में पाई गई फाइब्रोसिस और कैविटी

नेहा राज ने आगे लिखा है कि वह बहुत उम्मीद के साथ अपने खून से पत्र लिख रही हैं कि आजम के साथ इंसाफ करेंगे. मैं पूरे दलित समाज की ओर से आपसे ये निवेदन करती हूं कि आप मोहम्मद आजम खां के रिहाई के आदेश पारित करने की कृपा करेंगे.

Read more –India Adds 2,11,275 Fresh Corona cases; 3, 841 Mortalities Reported