देवरिया. अक्सर सुनने और देखने को मिल जाता है कि फर्जी पुलिस बनकर वसूली की जाती है. हालांकि, शातिर पकड़े भी जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला 8 साल से फर्जी इंस्पेक्टर बनकर कानून के रखवालों को धोखा दे रही थी. लेकिन जब महिला पकड़ी गई और खुलासा किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! ‘बीमार’ हैं आपके अस्पताल…कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं लटका ताला, वेंटीलेटर पर होम्योपैथी हॉस्पिटल, कब मिलेगी ‘संजीवनी’?
बता दें कि जिले में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो फर्जी इंस्पेक्टर बनकर घूम रही थी. जिसको पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की. पहले तो फर्जी दरोगा (महिला) ने पुलिस वालों को गुमराह करने की कोशिश की. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो महिला ने अपने काले कारनामे की पोल खोल दी.
इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की मौत के 10 मिनट बाद ही पत्नी ने भी तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग
पूछताछ में फर्जी दरोगा ने बताया कि वह खामपार थाना क्षेत्र के निशानिया पैकौली गांव की रहने वाली है. लखनऊ में किसी प्राइवेट फर्म में काम करती है. छठ पर्व पर उसे घर आना था. ट्रेन में भीड़ देखकर उसने पुलिस की वर्दी और स्टार खरीदा और दारोगा बनकर ट्रेन से घर आ गई. ऐसा करने से उसका किराया बच गया और ट्रेन में जगह भी मिल गई. महिला ने ये भी बताया कि वह पिछले कई सालों से वर्दी पहन कर ही घर आती थी. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक