बाराबंकी. 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुई जिले की निवासी वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम किया जा रहा है. इस में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पंहुचे. उन्होंने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. बाराबंकी नगर की श्रीराम वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित किया. मौर्या ने वीरांगना ऊदा देवी पासी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने सन 1857 में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी. उन्होने 36 अंग्रेजी सैनिकों के लड़ते हुए छक्के छुड़ा दिए थे.

जिले की पूर्व सांसद व भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत की संस्था के बैनर तले आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा करके सम्बोधित किया. उनके आगमन से पहले स्थानीय भाजपा नेताओं समेत पासी समाज के नेता जनता को सम्बोधित करते रहे. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत समेत स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे हैदरगढ़ विधानसभा के विधायक बैजनाथ रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक शोभित कुशमेश समाजसेवी भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी, पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला समेत पासी समाज के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.