जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी को लेकर आज झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी जोगिंदर सिंह जालौन के उरई पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों तथा थाना अध्यक्षों के साथ उरई के पुलिस लाइन में बैठक की.

जनपद के समस्त थानाध्यक्षों सर्किल ऑफिसर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीआईजी झांसी जोगिंदर सिंह ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. जिनके खिलाफ 3 से अधिक मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई जाए.

इसे भी पढ़ें – चुनाव ड्यूटी में मृत्यु पर 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी यूपी सरकार

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरीके से दुरुस्त हैं. वहीं मतदान के पहले जनपद से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – UP Government Trembled after the Allahabad High Court Dismisses 94 NSA cases