कन्नौज. समाजवादी जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर गुरुवार को इत्रनगरी पहुंचीं सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कोरोना से निपटने में नाकामी का आरोप लगाया है. सपा जिला कार्यालय से साइकिल रैली को रवाना करने के दौरान पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि कोई भी सरकार हो जनता के लिए काम करना चाहिए, द्वेषवश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सरकार कोई काम नहीं कर पाई है. सिर्फ दो काम किए हैं, पहला घटनाओं को छिपाने का और दूसरा कोरोना काल में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनकी मदद नहीं की. गंगा में बहती लाशों ने दुनिया के सामने भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर किया है. उस नाकामी को छिपाने के लिए अब अलग-अलग शिगूफा छेड़ा जा रहा है.

डिंपल यादव ने कहा कि छोटे दलों से विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे. कन्नौज समाजवादियों का गढ़ रहा है, आगे भी रहेगा. जनेश्वर मिश्र पर उन्होंने कहा, वह सच्चे समाजवादी थे, और समाजवाद को आगे बढ़ाया. इस बार वंचित और छोटी जातियों के लोग सपा के साथ है. इस सरकार में तो सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ा है. पंचायत चुनाव में यह सब जनता ने देखा है. भाजपा सिर्फ भाई को भाई से और लोगों को जाति के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है. डिंपल यादव ने प्रदेश सरकार पर कन्नौज की अनदेखी का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के दौरान यहां करोड़ों की लागत से शिक्षा और स्वास्थ्य की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं शुरू हुई थीं. कई काम पूरे हो चुके थे, लेकिन साढ़े चार साल में भी भाजपा ने उस काम को आगे नहीं बढ़ाया. अगले चुनाव में जनता इस उपेक्षा का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि कन्नौज से उनका गहरा नाता है. यहां से उनका साथ हमेशा रहेगा. वो यहां का साथ कभी नहीं छोड़ेंगी. यहां की आवाज को उठाने का काम करती रहेंगी.