उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के चलते कानपुर देहात में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन दाखिल हुए. जिसमें सपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने सपा नेताओं और जिला पंचायत सदस्यों के साथ नामांकन दाखिल किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अकबरपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की भाई वधु नीरज रानी ने बीजेपी नेताओं के नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद भी मौके पर मौजूद रहे. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा पेश किया.
कानपुर देहात में शनिवार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. एक दिन की नामांकन प्रक्रिया में दो दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले नामांकन समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी राम सिंह यादव के द्वारा सादगी के साथ किया गया. सपा समर्थित प्रत्याशी राम सिंह यादव के नामांकन के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. साथ ही सभी ने एकजुटता का संदेश पेश करने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने जीत का दावा पेश किया. साथ ही सपा के किसी भी सदस्य के बागी न होने की बात कही. यहीं नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सपा में उभरी गुट बाजी को नकारते हुए कहा कि सभी नेता एक साथ होकर रामसिंह यादव जीत के लिए काम कर रहे है. सपा में कोई गुट बाजी नहीं है.
वहीं निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा समर्थित प्रत्याशी रामसिंह यादव ने कहा कि 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी. साथ ही सभी सपा के जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर सपा के पक्ष में मतदान करेंगे. वहीं कानपुर देहात के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दूसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अकबरपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के भाई राजू सिंह की पत्नी नीरज रानी ने दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : बीजेपी ने पूर्व विधायक राजरानी रावत को घोषित किया अपना प्रत्याशी
भाई वधु नीरज रानी के नामांकन में बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले स्वयं मौजूद रहे और नामांकन दाखिल होने के बाद सांसद ने बहु नीरज रानी को विजयी होने का आशीर्वाद दिया. नामांकन के दौरान जिले के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की फौज भी मौजूद रही. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नीरज रानी ने जीत पक्की होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने जिले के 26 जिला पंचायत सदस्य उनके समर्थन में होने का दावा भी किया. वहीं जीत के बाद जिले का तेजी से विकास करने की बात भी की.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक