चित्रकूट। जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरिया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। मामूली पारिवारिक विवाद ने एक परिवार की दो जिंदगियां छीन लीं। पहले पत्नी ने पशु बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके कुछ ही घंटों बाद पति ने आत्मग्लानि में जंगल जाकर फांसी लगा ली।

घरेलू बात को लेकर हुआ था विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोबरिया गांव निवासी राजपती यादव (50) का अपने पति रामजन्म यादव (52) से घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। बहस के कुछ देर बाद राजपती ने आवेश में आकर पशु बाड़े में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पत्नी की आत्महत्या से टूटे रामजन्म ने खुद को इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर एक जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

READ MORE: कानून नाम की चीज है या नहीं! श्मशान घाट में BJP के पूर्व सांसद-विधायक के बेटे की लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

गांव में मच गया कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, दंपती शांत और सरल स्वभाव के थे और उनके बीच कभी कोई बड़ा विवाद नहीं देखा गया था। छोटी सी कहासुनी इस कदर बढ़ जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था।
बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रशासन से मदद की मांग-दंपती की दो बेटियां हैं, जो मां-बाप की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं।

READ MORE: ‘मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरा पति…’, ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, VIDEO हुआ VIRAL

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।