अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट में जल्द ही उपचुनाव होने वाले है। निर्वाचन आयोग बहुत जल्द मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के तिथि का ऐलान कर सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि महज दो से तीन दिनों के अंदर चुनाव आयोग दिल्ली के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर सकता है। भाजपा और समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है।

भाजपा ने कसी कमर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिनों में 3 बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके है। इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि हाल में हुए 9 विधानसभा सीट में एक एक सीट पर अपना समीकरण फूंक-फूंक कर रखा था। बस मिल्कीपुर को लेकर भी कुछ ऐसी ही प्रक्रिया भाजपा कर रही है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : शाही स्नान को लेकर प्रोटोकॉल अनुभाग ने जारी की एडवाइजरी, VIP और VVIP लोगों को लेकर कही ये बात

मिल्कीपुर पर सीएम योगी की नजर

मिल्कीपुर सीट की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि इस सीट पर मुख्यमंत्री खुद नजर बनाये हुए है। जबकि 2 उपमुख्यमंत्री के साथ सन्गठन के समीकरण को बुनने वाले मुखिया को भी इस सीट पर बड़े अंतर से जीत के लिए लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी मिलकीपुर सीट पर जीत दर्ज करके लोकसभा चुनाव में मिली हार का हिसाब करना चाहती है।

READ MORE : महाकुंभ के लिए बड़ी सौगात: भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान, एयरपोर्ट प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव, इस दिन से शुरू हो सकती है फ्लाइट

बता दें कि साल 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 13,000 से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को हरा दिया था। हार के बाद BJP प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि अवधेश प्रसाद ने गलत हलफनामा दाखिल किया। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने मिल्कीपुर विधायक को अयोध्या से टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर सांसद बने। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई।