लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन की खुराक लेने के बाद ऊर्जा मंत्री ने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि महामारी से लड़ाई में वैक्सीन एक बड़ा हथियार है. कोरोना मुक्त भारत के लिए पूरे देश में वैक्सिनेशन ड्राइव चल रही है. उन्होंने अपील की है कि सभी पात्र लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और कोविड से लड़ाई में एकजुटता का परिचय दें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे पहले ही दिन से आज तक पूरी शिद्दत से इस महामारी को परास्त करने के प्रयासों में लगे लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं.
देश के वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा की आज उनके प्रयासों से दूसरे देशों से दवाई आयात करने वाला भारत वैक्सीन से विश्व समुदाय की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने पूरी दुनिया के अनुभवों से सीख ली है. महामारी पर जीत तभी सम्भव है जब सब एकजुटता का परिचय दें.
राहुल गांधी व अखिलेश यादव से भी अपील
शर्मा ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने वैक्सिनेशन ड्राइव को लेकर टीका टिप्पणी की थी. प्रधानमंत्री के ऊपर भी बेजा टिप्पणियां की थी. अब प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन लगवा ली है और जब-जब जिसका नम्बर आ रहा है वो अपनी बारी पर वैक्सीन लगवा रहा है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं खासकर राहुल गांधी व अखिलेश यादव से भी अपील की है कि वे भी कोरोना से जंग में एकजुटता का परिचय दें और वैक्सीन लगवाएं. लोगों को इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग जरूर करें. यह महामारी को हराने का सबसे बड़ा हथियार है. दवाई के साथ कड़ाई भी अभी बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें – चार गुना तेजी से बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में यूपी में 3999 नए केस
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पत्नी के साथ लगवाया टीका
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी ने भी वैक्सीनेशन करवाया है. दोनों ने सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने चिकत्सकों और नर्सों को धन्यवाद दिया. साथ ही सभी को टीका लगवाने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें – After Breaching 1 lakh Count, India Registers 96,563 Infections Today; Mini Lockdowns Suggested by AIIMS Chief