लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत ही विकराल रूप लेता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चार गुना तेजी से बढ़ रही बढ़ रही है. सोमवार को 24 घंटे में राज्य में 3999 नए केस मिले हैं. पिछले साल संक्रमितों की संख्या 4 हजार पहुंचने में 100 दिन लगे थे, लेकिन इस वर्ष 30 दिन में ही यह आंकड़ा छू लिया है.

कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस बनाई है. साथ ही नियम का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब सार्वजनिक स्थलों पर 100 से अधिक लोग इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं खुले स्थानों पर 200 लोगों की अनुमति होगी.

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया, अक्षर पटेल के बाद ये खिलाड़ी हुए पॉजिटिव…

जनपदों में 100 से अधिक कोरोना केस होने पर विशेष निगरानी की जाएगी.  यूपी में बीते 24 घंटे में 3999 केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ में 1133 मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें – Election Trivia: 20 Crore Citizens Across Four States and 1 UT to Appear for Polls; Results to be Declared on May 2

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें