बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बख्शीवाला क्षेत्र के बुखारा गांव की अवैध पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट हो गया. पटाखा बारूद में ब्लॉस्ट होने के दौरान 9 कारीगर पटाखा बना रहे थे. ब्लॉस्ट में 5 की मौत हो गई. वहीं चार कारीगरों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. इन चारों की हालत गंभीर हैं. फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया. विस्फोट का सीएम योगी ने संज्ञान लिया.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर समस्त सहायताएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर रह कर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के भी निर्देश दिए हैं.
मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है. राहत कार्य तेजी से जारी है. इस घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी. पुलिस ने पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – सड़क हादसे में महिला की मौत, पति समेत दो घायल, परिवार में मचा कोहराम
बुखारा गांव निवासी यूसुफ ने एक मकान ले रखा है. गुरुवार को दिन में भयंकर विस्फोट हो गया. यहां पर अवैध तरीके से घर में पटाखा निर्माण का काम चल रहा था. विस्फोट इतना भीषण था कि वहां पर मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जबकि पांच मजदूरों के शव मौके से मिले हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस विस्फोट से क्षेत्र में हडकंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें – Coronavirus update Uttarakhand: IIT Campus Caught in the Trap; Reports 20 New Cases
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?