लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लंबे-लंबे भाषणों में किसानों की बात नहीं होती है. भाजपा की नजर वोट पर है तभी कृषि कानून वापस लिए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट फ्री का फैसला लिया तब से भाजपा को सबसे ज्यादा करेंट लगा है. भाजपा वाले पूछ रहे हैं बिजली कहां से मिलेगी. मुख्यमंत्री ने अगर अच्छे से काम किया होता तो बिजली की कमी नहीं होती. हमारे अनुपयोगी मुख्यमंत्री अगर ध्यान देते तो पॉवरप्लांट जल्दी तैयार हो जाते. जब 300 यूनिट फ्री देने का वादा किया है उसके पीछे तमाम योजनाएं है जो पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : बसपा को एक और झटका, पूर्व सांसद राकेश पांडेय सपा में शामिल

ओमप्रकाश राजभर बोले

अखिलेश यादव के साथ ओमप्रकाश राजभर भी प्रेसवार्ता वार्ता में मौजूद रहे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले तमाम लोग कहते थे जलेबी की तरह घुमाते है, पर मैंने तीन साल पहले ही कहा था भाजपा को हटाएंगे. भावी मुख्यमंत्री बगल में है सरकार के बनने पर भी साथ बैठेंगे. भाजपा की सरकार में बहुत गुंडई है. 22 में शपथ समारोह में फिर याद दिलाऊंगा कि मैंने भाजपा को हटाने की बात की थी.