लखनऊ. कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने पायलट का स्वागत किया. सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बेहाल और परेशान है. किसानों को न खाद मिल पा रहा है और न ही पानी मिल पा रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के बजाय उन्हें लागत के पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि देश को भ्रमित करने के लिए ‘स्पेक्ट्रम घोटाले का जिन्न’ पैदा किया गया था. तत्कालीन मनमोहन सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई थी. पूर्व सीएजी विनोद राय ने लिखित रूप में अपना झूठ स्वीकारा है. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाह रही है. जनता बांटने की राजनीति से मुक्ति चाह रही है.

इसे भी पढ़ें – बैंक से लिया था लोन, फसल हो गई बर्बाद, कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

पायलट ने कहा कि एक साल से काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में इस बार जरूर तख्ता पलट होगा. प्रियंका गांधी की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है. गोरखपुर की रैली के बाद बदलाव होता दिखाई पड़ रहा है. यूपी में किसान बेहाल और परेशान है.