मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में देशभर के किसान महापंचायत कर रहे हैं. में किसानों का जनसैलाब उमड़ा है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत देश के कोने-कोने से किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं. साथ ही कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं.

जीआईसी मैदान के किसान पंचायत स्थल से किसानों ने बड़ा ऐलान किया है. किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की है. मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी है. स्थिति यह है कि पंचायत स्थल जीआईसी ग्राउंड पूरी तरह भर चुका है. वहीं हजारों किसान सड़कों पर घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – लाखों किसानों को देखकर यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि “जब मोदी सरकार ने किसान विरोधी तीन काले कानून को पास किया तो उन्होंने प्रण लिया था कि जब तब मोदी सरकार इन तीन काले कानूनों को वापस नहीं ले लेगी. तब तक वह अपने घर वापस नहीं जाएंगे.”

Read more – Protesting Farmers Hold ‘Kisan Mahapanchayat’ in Muzaffarnagar Today