मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के मक्खनपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर पिकअप को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त पिकअप में कई श्रद्धालु सवार थे. जो गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर लौट रहे थे. घटना में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत के कुएं में 2 जिंदगी खत्मः डूबने से 2 सगे भाइयों की चली गई जान, हादसे से पहले इस बात को लेकर हुई थी लड़ाई…

बता दें कि थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव दुगमई निवासी रमाकांत (40) अपने साथियों के साथ गोवर्धन की परिक्रमा करने के बाद मैक्स पिकअप गाड़ी से लौट रहे थे. रास्ते में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के पायनियर पुल के पास चालक ने गाड़ी को खड़ा किया, तभी किसी अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में रमाकांत की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- लड़की के लिए मौत का खेल… युवक ने घर में घुसकर युवती के भाई का किया कत्ल, फिर उसके बाद जो किया…

वहीं दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी को सड़क से हटा दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.