आगरा. बरहन क्षेत्र में हलवाई के साथ पूड़ी बेलने गई महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी हलवाई और उसके चार साथियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला को आरोपी आंवलखेड़ा चौराहे पर फेंककर भाग गए. पीड़िता ने पुलिस चौकी पर जाकर सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पीड़िता थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली है. महिला हलवाई के साथ पूड़ी बेलने का काम करती है. रविवार रात को भी एक शादी समारोह में हलवाई के साथ काम करने के लिए बाहर गई थी. महिला का आरोप है कि हलवाई और उसका एक साथी उसे शादी पंडाल से दूर ले गए. एक जगह पर पहले से तीन लोग और मौजूद थे. इसके बाद पांचों ने गैंगरेप किया.

इसे भी पढ़ें – सगे चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

दुष्कर्म के बाद का आंवलखेड़ा चौराहे के पास छोड़कर भाग गए. पीड़ित महिला किसी तरह पास में ही स्थित पुलिस चौकी पर पहुंची. मगर कोई पुलिसकर्मी नहीं था. बाद में ग्रामीणों की मदद से कंट्रोल रूम पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शादी के पंडाल में हलवाई की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस बाकी आरोपी की पतासाजी कर रही है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video