लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता और पूर्व सांसद राजाराम पाल ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे अब सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है.

राजाराम पाल ने कहा कि जिसको जाना है उसे कोई रोक नहीं सकता और अखिलेश यादव से मेरे अच्छे संबंध हैं, बीजेपी से भी और बसपा से भी. राजाराम पाल का ये बयान यूपी की सियासत में बड़ी हलचल पैदा करने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार पार्टी से दूरियां बनाते हुए नजर आ रहें हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ें – 12 अक्टूबर से सपा की ‘विजय रथ यात्रा’, अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह का लिया आशीर्वाद