लखनऊ. राजधानी लखनऊ के महिला थाने में पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी राम की बेटी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दहेज में 15 लाख और कार नहीं मिलने पर उसे पीट कर ससुराल से निकाल दिया गया है. महिला का कहना है कि उन्हें लगातार ससुराल वाले पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ हरिवंशपुर निवासी बलिहारी राम की बेटी नीलम गोमतीनगर विस्तार स्थित वनस्थली अपार्टमेंट में रहती हैं. नीलम की शादी 18 अप्रैल 2017 को बनारस निवासी पंकज कुमार से हुई थी. आरोप है कि पंकज और उसके परिवार वाले दहेज के लिए परेशान करते थे. पीड़िता के अनुसार पति के संबंध एक महिला से हैं. इस बात का पता चलने पर वह विरोध करती थी. जिस पर पंकज ने उसके साथ मारपीट की थी. बीते कुछ वक्त से लगातार दहेज में 15 लाख रुपए और कार लाने का दबाव बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर…

पीड़िता ने कहा कि पंकज ताने देता है कि तुम्हारे पिता सांसद रह चुके हैं. इसके बाद भी मुझे दहेज में कुछ नहीं दिया गया. नीलम के अनुसार पति ने उसे घर से निकालते हुए दहेज में लाए गए जेवर भी रख लिए हैं. इंस्पेक्टर महिला थाना दुर्गावती के मुताबिक नीलम की तहरीर पर नीलम के पति पंकज, ससुर शिव प्रसाद, सास चंपा, पति के भाई शिवकुमार, उसकी पत्नी, ननद लीला व ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more – 8,603 Infections Logged; K’taka Govt Tightens Testing