लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पंजाब में बिजली संकट पर ट्वीट कर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली का गंभीर संकट है. आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे, किसानी प्रभावित हो रहे हैं.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित, जो यह साबित करता है कि वहां की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित व जनकल्याण की जिम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है, जिसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें – मायावती ने सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी समेत देश भर में करोड़ों युवा बेरोजगार

बसपा प्रमुख ने कहा कि पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहां के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं और आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बी.एस.पी. गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें, ऐसी मेरी सभी से गुजारिश है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC