गाजियाबाद. एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां इलाज कर रही डॉक्टर के सीने में अचानक दर्द उठा और हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डर्टी पॉलिटिक्स की डर्टी पिक्चरः 5 लाख की सुपारी और 6 हत्यारों ने मिलकर भाजपा नेता को लगाया ठिकाने, जानिए कुर्सी के खेल में कैसे लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट?

बता दें कि पूरा मामला एमएमजी अस्पताल का है. जहां प्रशिक्षु डॉ. मुस्कान फिजिशियन कक्ष में मरीजों का इलाज कर रही थी. इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा और हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद डॉ. मुस्कान ने खुद अन्य स्टाफ को जानकारी दी. फिर स्टाफ ने तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें- शराब प्रेमियों के लिए गजब का ऑफर है… एक के साथ दूसरी बोतल मिल रही फ्री, पेटी की पेटी खरीदते दिखे लोग, VIDEO वायरल

प्राथमिक उपचार के बाद प्रशिक्षु डॉ. मुस्कान को बेहतर इलाज के लिए नेहरू नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.