लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ से राहत भरी खबर है. यहां अब रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है, जो अच्छे संकेत है. शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ और भी कम हो गया. पिछले 24 घंटे में 617 मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12547 रही.

अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के ऐक्टिव केस दो लाख से कम हो गए हैं. रोज आ रहे आंकड़ों से राहत मिल रही है, क्योंकि नए केसों से रिकवरी रेट ज्यादा है. हाई लेवल टेस्टिंग जारी है. लोगों ने चैन से सांस लेनी शुरू कर दी है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने फैलना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – रिटायर्ड IAS पर FIR, सूर्य प्रताप सिंह ने कहा – UP मॉडल की पोल खोलने का इनाम

वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश में 15,747 नए कोरोना के मामले दर्ज किए. 26,174 लोग ठीक हुए. 18 अप्रैल के बाद पहली बार ऐक्टिव केस दो लाख से कम हुए हैं. यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज 24 अप्रैल को सामने आए, जो 38,055 थे. 30 अप्रैल को यूपी में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 3.10 लाख के पार हो गई थी. अब धीरे धीरे नए केस में गिरावट आ रही है, जो अच्छे संकेत है.