हरदोई. जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 बाराती गोलगप्पे के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. दोनों को लड़ता देख लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की. अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- गुरू शादी हो तो ऐसी हो… दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए गांव वालों का उमड़ा सैलाब, देखें अनोखी शादी का VIDEO

बता दें कि पूरा मामला पाली कस्बे के भगवंतपुर का है. जहां एक युवती का निकाह था. शाहजहांपुर जिले से बाराती बरात लेकर आए थे. इसी दौरान 2 बाराती गोलगप्पे खाने के लिए बरगद चौराहा गए. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. फिर क्या था दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसों की बारिश कर दी.

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले आई मौतः बर्थडे से 1 दिन पहले हुआ कुछ ऐसा कि मासूम की चली गई जान, मामला जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं दोनों को लड़ता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने दोनों को अलग-अलग कर शांत करवाया. मारपीट करने का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो-