हापुड़. यूपी के हापुड़ में 8 साल की बच्ची लापता हो गई थी, जिसका शव पड़ोसी के घर में बक्से से मिला है. बताया जा रहा है कि बच्ची दो दिन से लापता थी. परिजनों ने बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस से वीडियोग्राफी में चिकित्सक बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की.
कोतवाली नगर के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में रहने वाले एक परिवार की बच्ची गुरुवार 2 दिसंबर की शाम खेल रही थी. खेलते-खेलते अचानक वह गायब हो गई. घर वालों को काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने कोतवाली नगर में पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की तहरीर दी. इसी दौरान परिजनों ने पाया कि पड़ोस के घर में ताला लगा है. इसके बाद परिजनों को पड़ोसी पर शक हुआ. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई सुराग न लग पाने पर परिजनों ने मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. फुटेज में लापता बच्ची आखिरी बार पड़ोस के ही रहने वाला एक व्यक्ति के साथ जाता हुई दिखाई दी.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर बच्ची की तलाश की. इसमें गायब बच्ची का शव घर में पड़े एक संदूक में मिला. मकान के अंदर जिस कमरे में संदूक रखा था, उसमें से काफी बदबू भी आ रही थी. जबकि पास में एक गड्ढा भी खोदा हुआ मिला. रेप के बाद हत्या की आशंका इधर, फरार पड़ोसी को मोहल्ले वालों ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस आरोपी के अपने हिरासत में लिया. आशंका है कि आरोपी व्यक्ति ने बच्ची से रेप के बाद हत्या कर शव को संदूक में छिपा दिया है.