Agra News. उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक दंपति में विवाद की वजह RO बन गया. दहेज में मिले वाटर प्यूरीफायर को पति ने ससुराल में नहीं लगवाया और पत्नी को खारा पानी पीने के लिए दे दिया. इस बात से नाराज पत्नी मायके चली गई. और थाने में शिकायत कर दी.
महिला ने बताया कि पति ने दहेज में बहुत सारा सामान ले लिया, लेकिन उसका उपयोग नहीं कर रहा है. जब ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो बात कुछ और ही निकला. काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि पत्नी को मायके से वाटर प्यूरीफायर मिला था, लेकिन पति ने उसे पैक करके रख दिया और नल का पानी उपयोग करता रहा. पत्नी के आरओ लगाने की बात को नजरअंदाज करता रहा. फिर एक दिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, लेकिन पति पर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा.
इसे भी पढ़ें – छोटी सी चीज के लिए बड़ा बवाल : पत्नी ने की गोलगप्पे की डिमांड, पति ने मना किया तो दाना-पानी कर दिया बंद
इस बात से गुस्साई पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया. इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत भी की. मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा तो वहां काउंसलर ने दोनों पक्षों को सुना. दोनों का समझौता करा दिया गया है. पति ने भी आरओ लगाने के लिए तैयार हो गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक