महराजगंज जिले की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने प्रेमी विक्की शर्मा पर ब्लैकमेल करके 1.55 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. अंजली के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. युवती का कहना है कि उनके प्रेमी ने उनकी कॉल रिकॉर्डिंग और निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उनसे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऐंठ ली. उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर का विक्की के साथ अफेयर था. विक्की युवती से पैसों की मांग करता था. जब युवती ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी विक्की ने उसे उसकी प्राइवेट फोटो और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की बात कर उसे ब्लैकमेल करने लगा.
बताया जा रहा है कि युवती ने डर के मारे विक्की को 95,000 रुपये दे भी दिए. इस आरोपी ने 60,000 रुपये का फोन खरीदा था. जिसका पैसा उसने युवती से दिलाया था. इसके बाद भी आरोपी ने अंजली को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया. इसी से परेशान होकर आखिर में युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक