लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मिलता मौका मिलता, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की वजह से नहीं हो पाया.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘अगर सपा सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता. सपा ही देगी उप्र के विकास को नयी उड़ान.’

हर महीने की 30 तारीख को मनाएं ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’

सपा प्रमुख ने साथ ही सपा व सहयोगी दलों से अपील की है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘उप्र वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं और उप्र की भाजपा सरकार ने 30-09-20 को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं! भाजपा का दलित व महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो.’