लखनऊ. ईद उल अजहा के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवायजरी में कहा है कि गाइडलाइन के तहत सिर्फ 50 लोग मस्जिद में नमाज अदा करे.

फरंगी महली ने कहा कि मास्क सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जाए. किसी से हाथ न मिलाए न गले मिले. उन्ही जानवरों की कुर्बानी करे, जिस पर कानूनी बंदिश नहीं है. सड़क किनारे गली और और पब्लिक स्थान पर कुर्बानी न करे. गोश्त का तीसरा हिस्सा गरीबों में तकसीम करे. क़ुर्बानी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले. नमाज के बाद कोविड के खात्मे की दुआ करें.