मऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के परिसरों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, तलाशी दो घंटे से अधिक समय तक चली. उन्होंने कहा कि सपा नेता ने कथित तौर पर मुखौटा कंपनियां बनाईं जिनका इस्तेमाल धन शोधन के लिए किया जाता था.

किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए उनके आवास के बाहर स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया था. खबर फैलते ही सपा कार्यकर्ता और नेता उनके घर के बाहर जमा हो गए और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पार्टी ने छापेमारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार देते हुए केंद्र पर सपा नेताओं के बीच आतंक पैदा करने के लिए अपनी शक्ति का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया. आईटी विभाग के सूत्रों ने कहा कि यूपी के बाद एक और टीम हरियाणा भेजी गई, क्योंकि नेता के वहां भी संपर्क हैं. सूत्र ने कहा, “हमने हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की. उसके संपर्क हरियाणा में भी हैं. उनके परिसरों पर छापेमारी की गई.”

कथित तौर पर, आईटी अधिकारियों ने छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. कथित तौर पर सपा नेता से संबंधित मुखौटा कंपनियों से जुड़े लोगों से आईटी अधिकारियों ने पूछताछ की. आज सुबह यूपी में जहां छापेमारी की गई, वहीं हरियाण में दोपहर में छापेमारी की गई.