लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत को स्थगित कर दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत अब 22 नवंबर को होगी. खेतों के सीजन और खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि किसानों ने लखीमपुर हिंसा के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन अब यह कार्यकम की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है. मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त और गिरफ्तार करने के लिए देशभर में धरना-प्रदर्शन की अपील की है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि लखनऊ में भी महापंचायत होगी. बता दें कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन के 11 माह होने पर 26 अक्टूबर को राजधानी के सीमा पर आयोजन होना था. वहीं किसान संगठन ने कुंडली बॉर्डर पर हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मांग की है.

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की. वह अखिल भारतीय धरने का भी आह्रान किया. मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा मामले में गए गए एक बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव को एक माह के लिए निलंबित कर दिया है. यादव संगठन की कोर कमेटी के सदस्य रहे हैं.