राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/खण्डवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से पीएम मोदी और सीएम शिवराजसिंह को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पीएम मोदी ही रहेंगे और सीएम शिवराज सिंह ही रहेंगे। लेकिन इस चुनाव से ज्ञानेश्वर पाटिलजी को फर्क पड़ेगा। इस चुनाव से नंदू भैया की मेहनत को भी फर्क पड़ेगा।

कैलाश विजयवर्गीय मूंदी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा ले रहे थे। पीसीसी अध्यक्ष के एक्टर-डायरेक्टर बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथजी 75 साल के ऊपर हो गए हैं। 75 के पार वाला व्यक्ति कुछ भी बोल जाता है।
वो कुछ भी बोल सकता है। इसे गम्भीरता से नहीं लेना चाहिए।

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में खंडवा लोकसभा उपचुनाव जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि
हम 100 फीसदी खंडवा जीत रहे हैं। खंडवा का मतदाता जागरूक है और अपील का असर होगा।