बाराबंकी. एसपी अनुराग वत्स ने रविवार रात अयोध्या के सांसद के पैर छूने वाले कोतवाल असन्द्रा अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष के पद सुबेहा थाने कि सराय गोपी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह को पोस्ट किया है.

बता दें कि पूर्व में अयोध्या जिले मे तैनात रहे निरीक्षक अशोक कुमार सिंह अभी हाल ही में तबादले पर बाराबंकी जिले में कार्यभार गृहण किए थे, उन्हें कोतवाल असन्द्रा बनाकर एसपी अनुराग वत्स ने तैनाती दी थी. लेकिन रविवार को रामसनेहीघाट इलाके के कार्यक्रम में पंहुचे सांसद अयोध्या लल्लू सिंह के बावर्दी पैर छूने का कोतवाल असन्द्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार की देररात असन्द्रा कोतवाल अशोक कुमार सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उनको असन्द्रा कोतवाल के पद से हटा दिया.

इसे भी पढ़ें – राजधानी में 40 केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण शुरू, CM योगी ने सिविल अस्पताल का किया दौरा

साथ ही असन्द्रा थाने में उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह को तैनात कर दिया है. ध्यानेन्द्र प्रताप अभी तक सुबेहा थाने कि पुलिस चौकी सराय गोपी के प्रभारी थे.