लखनऊ. राजधानी लखनऊ में 40 केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है. 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं. उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है. आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज दे रहे हैं.

सिविल अस्पताल और बलरामपुर जिला अस्पताल में रात-दिन टीकाकरण जारी रहेगा. 141 केंद्रों पर सामान्य टीकाकरण जारी रहेगा. राजधानी में 15 से 18 साल के 321292 बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. पहले 10 दिन में 35 हजार बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा. इसके बाद आगे के लिए स्लॉट खोले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : दो करोड़ श्रमिकों को भत्ता देगी योगी, आज खातों में भेजेंगे एक-एक हजार रुपए

राजस्थानी में बलरामपुर, लोहिया, सिविल, केजीएमयू, डफरिन, झलकारी बाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, महानगर भाउराव देवरस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में किशोरों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण की व्यवस्था भी होगी. पंजीकरण के लिए बच्चों को आधार कार्ड या फिर स्कूल का आई कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.