कुशीनगर. बारात में शामिल होने गए एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद युवक के शव को दफना दिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने पत्र लिखकर डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. मौत के 3 दिन बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शव को बाहर निकाला गया है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोतवाल साहब! ये थप्पड़कांड नहीं है…जाम में फंसे MLA योगेश वर्मा का फूटा गुस्सा, खाकी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव के टिकुलिया टोला का है. जहां शाहिद नाम का लड़का 3 दिन पहले बरवा पट्टी बारात में शामिल होने के लिए गया था. वहां उसकी अचानक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसकी लाश को दफना दिया.

इसे भी पढ़ें- मैं CBI से बोल रहा हूं… आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट है, साइबर ठगों ने कर्नल की पत्नी को किया कॉल, फिर ऐसे की 28 लाख की ठगी…

घटना के बाद शाहिद के भाई ने थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए पीएम कराने की मांग की. जिसके लिए उसने मजिस्ट्रेट के नाम पत्र भी लिखा. उसके बाद मजिस्ट्रेट ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीएम कराने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति देते हुए शव को कब्र से बाहर निकलवाया है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.