लखीमपुर खीरी. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी का उपद्रवियों को तीसरा अल्टीमेटम : बोले- गजवा-ए-हिंद का सपना देखना भी जहन्नुम जाने का टिकट बन जाएगा, ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी

बता दें कि घटना खीरी थाना क्षेत्र लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर घटी है. कुछ लोग कार में सवार होकर सीतापुर से लखीमपुर जा रहे थे. वहीं रोडवेज की बस लखमीपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- इस तरह धीरे-धीरे… राघवी सिंह ने जारी किया वीडियो, सीएम योगी से की मांग, कहा- हमको, हमारी मां को और हमारी बहन को एक बार में ही मरवा दीजिए…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कार सवारों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. 3 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.